Balipur Dham

श्री बालीपुर धाम

बाबाजी

श्री श्री 1008 गजाननजी महाराज को बालीपुर वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, और उनके भक्त उन्हें "बाबाजी" कहते हैं। बाबाजी की शिक्षाएँ सरल थीं। वह अक्सर कहा करते थे, "भजन के बिना शांति नहीं मिलती" उन्होंने हमें "मौन, धैर्य, शत्रु का सम्मान, आत्म सुधार" के बारे में सिखाया। पूरे मध्य भारत में "बालीपुर वाले बाबा" के रूप में प्रसिद्ध बाबाजी  ने आयुर्वेदिक दवाओं व यज्ञ की भभूति के माध्यम से बहोत से रोगियों की असाध्य बिमारिओ का इलाज किया है | होलिका पर्व पर बाबाजी का जन्मदिन होने से प्रति वर्ष इसे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है| जिसमें देशभर से लाखो गुरुभक्त आश्रम में उमड़ते हैं।